उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर अब भी रोक बरकरार है। कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। ऐसे में चारधाम यात्रा पर असमंजसता बनी हुई है। वही उच्च न्यायालय ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने तक चारधाम यात्रा पर रोक लगाई है।
18 अगस्त को होगी अगली सुनवाई-
उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर जो एसएलपी सुप्रीम कोर्ट में पेश की है, उसमें अभी तक सुनवाई नहीं हुई है। जिस पर सरकार की सहमति पर चारधाम यात्रा पर रोक के आदेश को कोर्ट ने आगे बढ़ा दिया है। वही कोर्ट ने सरकारी हॉस्पिटलों में खाली पड़े पदों को भरने व एंबुलेंस की उपलब्धता के साथ ही वैक्सीनेशन सेंटरों की स्थिति और दिव्यांगजन के लिए विशेष व्यवस्था करने पर भी सवाल पूछे है। वही कोरोना से अब तक मौत तथा डेल्टा वेरिएंट से निपटने के लिए तैयारी के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने को कहा। जिस पर अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी।