भतरौंजखान पुलिस ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में निभाई अपनी सहभागिता, वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का दिया संदेश

श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए 05 जून से 16 जुलाई हरेला पर्व तक प्रत्येक थाना क्षेत्रों में छायादार एवं फलदार पेड़ लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश के साथ पर्यावरण सुरक्षित रखने हेतु अधिक से अधिक पेड़-पौंधे लगाने के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को दिये गये निर्देश दिए गए हैं ।

30 फलदार एवं छायादार पौधे लगाये

जिसके  अनुपालन में दिनाॅक- 06.07.2021 को चौकी प्रभारी भिकियासैंण देवेंद्र सामन्त द्वारा वन विभाग से सम्पर्क स्थापित कर थाना परिसर में देवदार, तिमुर सहित 30 फलदार एवं छायादार पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपनी सहभागिता निभाई गयी।