December 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

भवाली: नैनीताल जिले के खैरना-क्वारब-रामगढ़ में सबसे ज्यादा शराब तस्करी कर रहे लोग.. चैकिंग आभियान जारी

भवाली: पहाड़ों में अवैध शराब तस्करी के मामले हर दिन बढ़ने लगे हैं। लोग घण्टो के अंदर पैसा कमाने के लिए शॉर्टकट के चक्कर में युवाओं का जीवन गर्त में डाल रहे हैं। भवाली कोतवाली पुलिस लगातार अभियान चलाकर ऐसे लोगों पे नजर रख तस्करों को रंगे हाथ पकड़ने में सबसे आगे है। हल्द्वानी से पहाड़ की तरफ अवैध शराब ले जाने का कारोबार तेज हो रहा है। तस्कर पुलिस को चकमा देकर तीतर बनने से बाज नहीं आ रहे हैं। नैनीताल जिले की क्वारब चौकी के बाद तस्कर शराब ले जाने में सफल होते हैं। लेकिन कोतवाली पुलिस की नजर ऐसे लोगों पर बनी है। पहाड़ के युवाओं को अधर में डाल रहे तस्करों की अब खैर नहीं है। पुलिस ऐसे लोगों पर नजर रखकर इन्हें दबोचने का काम कर रही हैं।

खैरना-क्वारब क्षेत्र में सबसे ज्यादा मामले आए सामने

कोतवाली के आकड़ो के अनुसार 2021 में जनवरी से दिसंबर तक 860 अवैध देशी शराब के करीब 2 लाख के अधे, पव्वे, बोतले पकड़े थे। वही 2022 में जनवरी से अप्रैल तक 832 अवैध देशी शराब पकड़ी है। जिसमें अल्मोड़ा भवाली हाइवे स्थित खैरना क्वारब क्षेत्र में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

कोतवाली पुलिस ने 2021 में पकड़ी 2 लाख से अधिक की देशी शराब

2021 में पुलिस ने कार्रवाई कर 12 मामलों में क्वारब से 75 पव्वे, रामगढ़ से 144 पव्वे, सुयालबाड़ी से 96 पव्वे, खैरना से 96, क्वारब से 88, भवाली नैनीबैंड से 112 पव्वे बोतल, क्वारब से 192 पव्वे, 57 बोतल पव्वे क्वारब से 2 लाख की अवैध शराब पकड़ी गई। रामगढ़ से 65 पव्वे, खैरना से 18 देशी बोतल, रामगढ़ से 96 पव्वे और वही रामगढ़ में 2 किलो 5 सौ ग्राम हजारों रु की चरस के साथ दो लोगों को पकड़ा गया।

2022 में अब तक हजारों रुपये की 832 पव्वे बोतल पकड़ी

वही 2022 में जनवरी से अब तक 832 पव्वे बोतल पकड़ी गई। जिसमें रामगढ़ 68 अवैध देशी शराब, क्वारब से 96 पव्वे, 50 पव्वे रामगढ़, खैरना से 668 पव्वे शराब के कुल 832 पव्वे पकड़े गए। और सभी को कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा गया। कोतवाली पुलिस के शराब तस्करी के अभियान से लोगों सराहना कर रहे हैं। और तस्करों में पुलिस का डर बना हुआ है।

अवैध रूप से शराब ले जा रहे लोगों पर पुलिस की पैनी नजर

संजय सिंह गर्ब्याल, कोतवाल भवाली ने बताया पुलिस लगातार खैरना, क्वारब, रामगढ़ चौकी में पहाड़ो को अवैध रूप से शराब ले जा रहे लोगों पर पैनी नजर रखती है। लगातार अभियान चलाए जाते हैं। पकड़े जाने पर सम्बंधित धारा पर जेल भेजा जाता है।

error: Content is protected !!