December 6, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न, सांसद टम्टा ने दिए अहम निर्देश

अल्मोड़ा: सांसद अजय टम्टा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारियों के अलावा विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सांसद ने केन्द्र पोषित योजनाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजनाओं का लाभ वास्तव में पात्र व्यक्तियों को मिले इस ओर विशेष प्रयास किये जाय।

शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के दिए निर्देश

बैठक में उन्होंने प्रत्येक विकासखण्ड में 10 ऐसे ग्रामों को चयन करने के निर्देश दिये जिनमें केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का सर्वाधिक लाभ मिला हो जिससे अन्य ग्रामों में भी योजनाओं का लाभ दिलाने में आसानी हो सके। बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विभिन्न आवश्यक उपकरणों को क्रय करने व टीकाकरण अभियान की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिये।

जनपद में किया जा चुका है शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0सी0 पंत ने बताया कि शासन से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार जनपद में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 5 वर्ष से 12 वर्ष तक की आयु के बच्चों के वैक्सीनेशन की गाइड लाईन प्राप्त नहीं हुयी है गाइड लाईन प्राप्त होते ही वैक्सीनेशन कर दिया जायेगा।

जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर को पेयजल उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

सांसद ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रत्येक घर को पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने योजना में गुणवत्ता व थर्ड पार्टी मूल्याकंन करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पाइप लाईन को खुला न रखकर जमीन के अन्दर बिछाया जाय। उन्होंने जल संस्थान व जल निगम के अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देश दिये कि योजनाओं का मौका मुआयना कर सत्यापन रिर्पोट मुख्य विकास अधिकारी को देना सुनिश्चित करें।

केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि का शत-प्रतिशत व्यय करने के दिए निर्देश

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि का शत-प्रतिशत व्यय करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसके अन्तर्गत गरीब एवं पिछड़े वर्ग के बच्चों को निजी विद्यालयों में प्रवेश दिलाया जाता है। उन्होंने कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के उत्तरदायित्व पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने का दायित्व विद्यालय में तैनात शिक्षकों का है। उन्होंने बाल विकास विभाग द्वारा दिये जाने वाले टेक होम राशन को समय से उपलब्ध कराने व उसमें पौष्टिकता का पूर्ण ध्यान रखने के निर्देश दिये। समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत दी जाने वाली पेंशन का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले व इसमें विशेषकर वृद्वावस्था पेंशन व विकलांग, विधवा पेंशन में आ रही दिक्कतों को जल्द से जल्द दूर करते हुए उन्हें पेंशन का लाभ दिलायें।

पुरानी सड़कों की मरम्मत, डामरीकरण पर जोर देने को कहा

पीमएजीएसवाई के समीक्षा के दौरान उन्होंने विभाग द्वारा बनायी जा रही सड़कों की गुणवत्ता व चौड़ीकरण पर विशेष ध्यान देने व पुरानी सड़कों की मरम्मत, डामरीकरण पर जोर देने को कहा।सांसद ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान अधिक से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा से जोड़ने के निर्देश दिये।

केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बैठक में उन्होंने जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना व अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

पेयजल विभाग के अधिकारियों को ठोस कार्रवाई के दिए निर्देश

इस दौरान उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम के लिए चयनित ग्राम सुनोली में किये जा रहे विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की। बैठक में विधायक मोहन सिंह माहरा ने पेयजल समस्या से अवगत कराते हुए शीघ्र ही इसके समाधान के लिए ठोस कार्यवाही के निर्देश पेयजल विभाग के अधिकारियों को दिये।

महिलाओं द्वारा वनाग्नि रोकने हेतु किये गये प्रयासों के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

समीक्षा बैठक के दौरान सांसद ने विकासखण्ड लगमड़ा, ताकुला एवं द्वाराहाट में महिला समूहों द्वारा वनाग्नि रोकने हेतु किये गये कारगर प्रयासों के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तगर्त समय से पूर्व आवासों का निर्माण करने पर माट गांव की सुनीता देवी व पिठोनी गांव के देवेन्द्र राम को प्रोत्साहन स्वरूप पांच पांच हजार रुपए के चैक देकर सम्मानित किया।

बैठक में मौजूद रहे

बैठक में विधायक मोहन सिंह माहरा, जिलाधिकारी वन्दना, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव, जिला विकास अधिकारी के0एन0 तिवारी के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!