1,720 total views, 2 views today
आयकर विभाग ने हैदराबाद में प्रमुख औषधि समूह पर छापा मारकर 142 करोड़ रूपये से अधिक की नकद राशि बरामद की है। इस दवा निर्माता कंपनी के उत्पाद अमरीका, यूरोप, दुबई और अन्य अफ्रीकी देशों को निर्यात किए जाते हैं।
50 स्थानों पर 6 अक्तूबर से चलाया गया तलाशी अभियान
छह राज्यों में 50 स्थानों पर 6 अक्तूबर तलाशी अभियान चलाया गया था। आयकर विभाग ने कहा है कि डिजिटल मीडिया पेन ड्राइव और कागजात के रूप में पुख्ता प्रमाण मिले हैं।
142 करोड़ रूपये की बेहिसाब नकदी प्राप्त हुई
तलाशी के दौरान कई बैंक लॉकर मिले, जिनमें से 16 लॉकर चालू थे। तलाशी में 142 करोड़ रूपये की बेहिसाब नकदी प्राप्त हुई। बेहिसाबी आय लगभग 550 करोड़ रूपये की होने का अनुमान लगाया गया है।
More Stories
अल्मोड़ा: सीएम धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (15 अगस्त🇮🇳, सोमवार , भाद्रपद, कृष्ण पक्ष , चतुर्थी , वि. सं. 2079)
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा व्यापार मंडल के तत्वाधान में स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ पर विक्टर मोहन चौक मार्ग चौक बाजार में झंडा फहराया गया