March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बीसीसीआई का बड़ा फैसला, रोहित को सौंपी गयी वनडे टीम की कमान

 987 total views,  2 views today

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के साथ 26 दिसम्‍बर से शुरू हो रही टेस्‍ट श्रृंखला के लिए 18 सदस्‍यों की भारतीय टीम की घोषणा की।
रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टेस्‍ट टीम का उप-कप्‍तान, एक दिवसीय और टी-ट्वेंटी टीमों का कप्‍तान बनाया गया है। विराट कोहली टेस्‍ट टीम के कप्‍तान बने रहेंगे। रविन्‍द्र जडेजा, शुभमन गिल, अक्षर पटेल और राहुल चहर को चोट की वजह से टीम में नहीं चुना गया है।



भारतीय टीम अब दक्षिण अफ्रीका दौरे की तैयारी में लगी है, जिसे लेकर बीसीसीआई ने किया बदलाव

8 दिसंबर को बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान किया और इसके साथ ही सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने टेस्ट और सीमित ओवरों में अलग-अलग कप्तान रखने के फैसले पर भी मुहर लगाई गयी ।

अजिंक्य रहाणे की उप-कप्तानी छिन ली गई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान विराट कोहली के पास है, जबकि अजिंक्य रहाणे की उप-कप्तानी छिन गई है। उनकी जगह रोहित शर्मा को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। वहीं, रोहित शर्मा को टी20 के साथ अब वनडे टीम का भी कप्तान बना दिया गया है।