देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। बीते 16 मार्च को आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है।
EC का एक्शन
इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्वाचन आयोग ने गुजरात, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के सीएम कार्यालयों में प्रभार संभाल रहे गृह सचिवों को हटाने के निर्देश दिए है। जिसमें यूपी में संजय प्रसाद गृह सचिव थे , वहीं उत्तराखंड में शैलेश बगौली यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक खबर सामने आई है कि चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए यह किया है।
लोकसभा का चुनाव 7 चरणों में होगा
रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले चरण के लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी। वहीं 27 मार्च तक नामांकन कर सकते हैं। वहीं 30 मार्च तक पर्चों की जांच होगी। 30 मार्च तक नाम वापस ले सकते हैं। और पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। देश में लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे और 4 जून को मतगणना होगी।
पहला चरण- 19 अप्रैल. सीट- 102
दूसरा चरण- 26 अप्रैल. सीट- 89
तीसरा चरण- 7 मई. सीट- 94
चौथा चरण- 13 मई. सीट- 96
5वां चरण- 20 मई. सीट- 49
छठा चरण- 25 मई. सीट- 57
7वां चरण- 1 जून. सीट- 57