3,612 total views, 4 views today
उत्तराखंड सरकार ने बड़ी संख्या में अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिसमें अधिकारियों को नयी जिम्मेदारियां भी दी गयी है। जिसमें आईपीएस के बाद आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।
इनके हुए तबादले-
जिसमें इकबाल अहमद को अपर सचिव ऊर्जा का पदभार दिया गया है। ईवा आशीष श्रीवास्तव उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण टिहरी का कार्यभार संभालेंगी।आलोक कुमार पांडे अपर सचिव सहकारिता तथा निबंधक सहकारिता नियुक्त किये गए हैं। उमेश नारायण पांडे निदेशक कर्मचारी बीमा योजना बने हैं। अभिषेक त्रिपाठी से अपर आवास आयुक्त एवं संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी ले ली गई है। प्रकाश चंद्र दुमका केा अपर आयुक्त आवास बनाया गया है। वीके कृष्ण कुमार से अपर सचिव गृह का पदभार हटा लिया गया है। वही आनंद स्वरूप से भी निबंधक सहकारिता का पदभार हटा लिया गया है। चंद्र सिंह मार्तोलिया से अधिशासी निदेशक राजस्व पुलिस भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा का पदभार लिया गया है। रामजी शरण शर्मा को सचिव जिला विकास प्राधिकरण टिहरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मोहन सिंह बर्निया को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण में सचिव नियुक्त किया गया है। वही हरवीर सिंह को एडीएम प्रशासन नैनीताल तथा सचिव नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अपूर्वा पांडे संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून नियुक्त की गई हैं। वही विशाल शर्मा को नगर आयुक्त नगर निगम, रुद्रपुर नियुक्त किया गया है। वही कई अधिकारियों का भी तबादला किया गया है।
More Stories
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (23 मार्च, गुरुवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, वि. सं. 2080)
अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में आयोजित सामुदायिक कार्यशाला के तृतीय दिवस में गुणवान शिक्षक के विभिन्न आयामों पर की गई चर्चा
अल्मोड़ा: घर की गैलरी में घुसा तेंदुआ, बन्दर समझकर मारा डंडा