निजी सचिव मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास ने बताया कि भाजपा मण्डल अध्यक्ष बिशन सिंह कनवाल ने मा0 मंत्री श्रीमती रेखा आर्या से मण्डल मजखाली क्षेत्र के आस-पास के गाॅवों में टीकाकरण और रक्तदान कैंप लगाये जाने का अनुरोध किया है ।
कोविड-19 का प्रथम टीकाकरण कराने की मांग की
भाजपा अध्यक्ष बिशन सिंह कनवाल ने राज्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि 45 वर्ष से अधिक महिलाओं/पुरूषों को कोविड-19 का प्रथम टीकाकरण का आयोजन जल्द किया जाना चाहिए और साथ ही क्षेत्र के युवाओं द्वारा रक्तदान कैम्प लगाये जाने का अनुरोध भी किया गया है ।
12 जून को कैंप लगाये जाएंगे
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में मा0 मंत्री द्वारा कोविड के दृष्टिगत जनहित में कोविड वैक्सीनेशन एवं रक्तदान कैम्प समस्त कोविड नियमों का पालन करते हुए राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय मजखाली, द्वाराहाट में दिनाॅंक 12 जून, को प्रातः 11ः00 बजे से सभी कार्यक्रम आयोजित किये जाने की अपेक्षा मुख्य चिकित्साधिकारी से की गयी है।