September 24, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताज़ा खबरें (7 मई, विश्व एथलेटिक्स दिवस)

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – दुनिया महसूस करती है कि भारत पूरी क्षमता से आगे बढ रहा है और विश्‍व कल्‍याण के उद्देश्‍य को पूरा कर रहा है।

◆ विश्व एथलेटिक्स दिवस हर साल 7 मई को मनाया जाता है। पहली बार यह दिन साल 1996 में मनाया गया था। विश्व एथलेटिक्स दिवस का मूल उद्देश्य एथलेटिक्स में युवाओं को भागीदारी करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

◆ जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर।

◆ कोलकाता में कल भाजपा के एक कार्यकर्ता की रहस्यमयी मौत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री ने उनके स्वागत में होने वाले कार्यक्रमों को रद्द कर दिया।

◆ दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म पुनरोद्धार परियोजना के लिए लगभग तीन सौ 63 करोड़ रुपये आवंटित- अनुराग ठाकुर।

◆ अफगानिस्‍तान में महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने पर रोक लगी।

◆ फ्रांस में कान फिल्म महोत्सव के साथ आयोजित आगामी मार्शे-डू फिल्म में भारत आधिकारिक सम्‍मानित देश होगा।

◆ एलटीआई और माइंडट्री ने की विलय की घोषणा, कंपनी का नाम होगा ‘एलटीआईमाइंडट्री’।

◆ मस्जिदों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल मौलिक अधिकार नहीं: इलाहाबाद हाई कोर्ट।

◆ राहुल गांधी ने तेलंगाना की जनसभा में कहा BJP जानती है कि तेलंगाना में उन्हें रिमोट कंट्रोल की जरूरत है इसलिए बीजेपी चाहती है कि तेलंगाना में TRS की सरकार रहे। इसका सबूत ये है कि यहां के सीएम जितना भी पैसा चोरी करना चाहते हैं वो कर सकते हैं और बीजेपी की सरकार न उनके पीछे ईडी लगाएगी और न ही CBI।

◆सैंडबॉक्स कलेक्टिव’ की दो भारतीय कलाकार निमी रवींद्रन और शिवा पाठक को प्रतिष्ठित गोएथे मेडल दिया जाएगा. समारोह 28 अगस्त को योहान वोल्फगांग फॉन गोएथे के जन्मदिन पर जर्मनी के वायमार शहर में होगा।

error: Content is protected !!