4,766 total views, 2 views today
चारधाम यात्रियों के लिए खुशखबरी। चारधाम यात्रा के लिए पहली बार अल्मोड़ा के परिवहन विभाग कार्यालय में ग्रीन कार्ड बनाए जा रहे हैं। गुरुवार को संभागीय परिवहन कार्यालय में चारधाम यात्रा पर जाने के लिए ग्रीन कार्ड बनाए गए।
पहले दिन 4 लोगों को जारी हुए कार्ड
पहला ग्रीन कार्ड आरटीओ गुरुदेव सिंह ने टैक्सी यूनियन के महासचिव नीरज पवार को देकर इसकी शुरुआत की। पहले दिन चार यात्रियों को ग्रीन कार्ड दिए गए।
अब तक ग्रीन कार्ड बनाने हल्द्वानी, हरिद्वार, ऋषिकेश की लगानी पड़ती थी दौड़
इससे पहले यात्रियों को ग्रीन कार्ड बनाने के लिए हल्द्वानी, हरिद्वार, ऋषिकेश आदि शहरों की दौड़ लगानी पड़ती थी। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। संभागीय परिवहन अधिकारी गुरुदेव सिंह ने बताया कि ग्रीन कार्ड बनाने के लिए विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है।
मौजूद रहे
इस अवसर पर आरटीओ शैलेष तिवारी, देवेंद्र सिंह नेगी, रोहित मिलकानी, वसीम अहमद आदि मौजूद थे।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (10 जून 2023, शनिवार), विश्व नेत्रदान दिवस
जाॅब अलर्ट: एसबीआई में निकली भर्ती, बिना परीक्षा होगी भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयन
नैनीताल: इन दो गांव से नैनीताल सुबह व शाम को लोकल बस चलवाने की उठी मांग, कुमाऊं आयुक्त को सौंपा ज्ञापन