ब्रेकिंग न्यूज़ : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने पद से दिया इस्तीफा

केंद्रीय कैबिनेट विस्तार के बीच अब नयी खबर सामने आ रही है । केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । केंद्रीय मंत्री निशंक ने अपनी तबियत का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री को इस्तीफा दिया ।

  तबियत बिगड़ी थी

बीते कुछ दिन पहले वह कोरोना की चपेट में आ गए थे । जिस कारण वह एम्स अस्पताल में भर्ती हुए थे । उनकी तबियत बहोत अधिक बिगड़ने के कारण वह 15 दिन तक आईसीयू में भी भर्ती रहे थे ।

छात्रों के हित  में पाठ्यक्रम में किये कई बदलाव

उन्होंने बतौर शिक्षा मंत्री के के पद में रहते हुए काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । कोरोना काल में उन्होंने सीबीएसई के सिलेबस में भी छात्रों की सुविधाओं को लेकर बदलाव किया और निपुण भारत जैसे कार्यक्रम लांच कर छात्रों के हित मे कई बेहतरीन फैसले लिए ।