आज कैबिनेट मंत्री महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्य जी के सर्किट हाउस मैं कार्यकर्ताओं ने पहली बार अल्मोड़ा पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया । स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष कैलाश गुररानी ने कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री महेश नयाल ने किया । कार्यक्रम में डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं मैं एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है 2022 में कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ कार्य करेगा और 2022 में फिर से एक बार भाजपा की सरकार बनेगी ।
भाजपा ने एक स्वच्छ व ईमानदार सरकार दी है
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि साढे 4 साल में हमारी सरकार पर कोई भी भ्रष्टाचार का मामला नहीं है भाजपा ने एक स्वच्छ व ईमानदार सरकार दी है हमारी सरकार ने स्वावलंबी बनाने बनाने का कार्य किया है आज सेनेटरी पैड की बात हो चाहे कोई भी आज महिलाओं में संकोच खत्म हो गया है हमारी सरकार सस्ते पैड उपलब्ध करा रही है उन्होंने सरकार की नंदा गौरी योजना तथा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना एवं किट के बारे में विस्तार से चर्चा की उन्होंने वात्सल्य योजना एवं सड़क आवास स्वास्थ्य पानी बिजली तथा जनता के हित के लिए सरकार प्रतिबद्ध है
उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें धैर्य रखकर कार्य करते रहने पर कार्यकर्ता कुछ भी बन सकता है निष्ठा से कार्यकर्ता कार्य करते रहें ।
बैठक में यह लोग रहे उपस्थित
बैठक में जिला उपाध्यक्ष महिपाल बिष्ट विनीत बिष्ट अजय वर्मा शैलेंद्र साह ललित मेहता धर्मवीर आर्य पूनम पालीवाल मनोज जोशी सौरभ वर्मा पंकज वर्मा अमित बिष्ट मनीष बिष्ट निखिल टम्टा हरीश कनवाल रमेश लाल कृष्ण बहादुर पूरन बिष्ट मुकुल कुमार दीपक वर्मा दीप्ति सोनकर घनश्याम तिवारी निशा बिष्ट राजेंद्र तमता इंदु प्रभा जोशी लीला बोरा बीना नयाल हेमा सुपयाल प्रेमा मेर मीना नेगी माया संगीता सलमान हरीश बिष्ट शंकर जोशी मुस्तकीम मलिक रोहित भोजआदि लोग उपस्थित थे ।