जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से ग्राम पंचायत हवालबाग में कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान कैंप में ग्रामीणों को विधिक जानकारी दी गई।
निकटतम डाक घर के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं विधिक सहायता
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचित रवि शंकर मिश्रा ने कहा कि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की विधिक सहायता चाहिये तो वह प्राधिकरण से संपर्क कर सकते है, उन्होंने यह भी बताया कि अब प्राधिकरण में आने की आवश्यकता नहीं है। लोग अपने निकटतम डाक घर के माध्यम से भी वे विधिक सहायता प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकते है, प्रत्येक डाकघर में विधिक सहायता के लिए आवेदन पत्र विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से उपलब्ध कराये गये है। इस मौके पर यहां ग्रामीण समेत पीएलवी वॉलियंटर मौजूद रहे।