सीबीएसई के विद्यार्थियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। सीबीएसई ने अपने पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव किया है।
सीबीएसई 2021 के पाठ्यक्रमों में हुआ बदलाव-
सीबीएसई ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों के पाठ्यक्रमों में बदलाव किए हैं। सीबीएसई ने कक्षा छठवीं से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए नए विषयों को एड किया है।
कोडिंग और डेटा साइंस सीखेंगे छात्र-
सीबीएसई ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कक्षा छठवीं से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए नए विषय के रूप में कोडिंग और डेटा साइंस भी एड हो गए हैं। अब सीबीएसई के छात्र कोडिंग और डेटा साइंस भी सीखेंगे।
माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से पढ़ाया जाएगा पाठ्यक्रम-
माइक्रोसॉफ्ट की मदद से सत्र 2021-2022 में कक्षा छठवीं से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों को कोडिंग और कक्षा आठवीं से लेकर बारहवीं तक के छात्रों को डेटा साइंस पढ़ाया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने ट्विटर के माध्यम से दी जानकारी-
जिसकी जानकारी शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्विटर के माध्यम से साझा की है। शिक्षा मंत्री ने लिखा है कि “हमने एनईपी 2020 के तहत स्कूलों में कोडिंग और डेटा साइंस शुरू करने का वादा किया है। आज, मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि सीबीएसई ने वर्ष 2021 के सत्र में ही वादे को पूरा किया। माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से सीबीएसई भारत की भावी पीढ़ियों को नए जमाने के कौशल के साथ सशक्त बना रहा है।”