चंपावत: शादी की बारात में खाना निकालने पर दलित की कर दी पिटाई, उपचार के दौरान मौत


उत्तराखंड से चंपावत जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। जहां एक आदमी की स्वर्ण की शादी में खाना निकालने पर कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी।

शादी में आदमी की कर दी बेरहमी से पिटाई-

जानकारी के अनुसार चम्पावत जिले के देवीधुरा निवासी 45 वर्षीय रमेश राम की टेलर की दुकान थी। शादी में खाना निकालने पर दलित की पिटाई कर दी और कुछ लोग हालत गंभीर होने पर उसे लोहाघाट के अस्पताल में छोड़कर चले गए। जहां से पीड़ित को हल्‍द्वानी के डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बेटे ने जांच की मांग की-

बेटे से आरोप लगाया है कि 28 नवंबर की सुबह पिता निमंत्रण में गए थे। जहां अपने हाथ से खाना निकालने पर पिता को बेरहमी से पिटा गया था। जिस पर बेटे ने पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है।