चौखुटिया: बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रहा झूला पुल

चौखुटिया, दूरस्थ खीड़ा क्षेत्र में रामगंगा नदी पर बने पैदल झूला पुल की जर्जर हालत बनी है, पुल में बिछे सीमेंट के पटाल टूट जाने से ग्रामीणों सहित स्कूली बच्चों , जानवरों को आवागमन में दुर्घटना का खतरा बना है। बार-बार लोनिवि अभियंताओं से लिखित व मौखिक शिकायत करने के बाद भी मरम्मत कार्य नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित हैं।

पुल के अधिकांश पटाल क्षतिग्रस्त:

इस दूरस्थ क्षेत्र के आधे दर्जन ग्राम पंचायतों के आवागमन का एकमात्र साधन रामगंगा नदी में बना झूला पुल लंबे समय से दुर्घटना को न्योता दे रहा है पुल के अधिकांश पटाल क्षतिग्रस्त हो गए हैं ।

क्षेत्रवासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है:

क्षेत्रवासियों के अनुसार पुल से ग्राम पंचायत खीड़ा, चलेरासीम, रावत बाखली अन्य गांव के ग्रामीणों, स्कूली बच्चों, जानवरों के आवागमन का साधन झूला पुल है स्कूली बच्चों व जानवरों को लाने ले जाने में परेशानी हो रही है।

शीघ्र मरम्मत करने की मांग:

कहा विभागीय अभियंताओं से सुधारीकरण की मांग करने के बाद भी विभाग किसी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य रमा देवी, प्रधान चुलेरासीम माया देवी ने बताया कि अनेक बार विभागीय अभियंताओं को जानकारी दी जा चुकी है शीघ्र मरम्मत करने की मांग की है।