बड़ी खबर: 12 से 18 साल के बच्चों को इस महीने से लगाई जाएगी कोरोना वैक़्सीन

देश भर में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए टीकाकरण अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। वही अब देश में संभावित तीसरी लहर का भी भय बना हुआ है। जिसमें बच्चों के लिए खतरा अधिक है। इसी के चलते अब बच्चों के वैक़्सीन पर भी काम किया जा रहा है।

सितंबर तक आएगी जाइडस वैक्सीन-

वैक्सीन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह के प्रमुख डॉ एनके अरोड़ा ने बताया कि 12 से 18 साल के बच्चों के लिए जाइडस वैक्सीन सितंबर तक आ जाएगी और बच्चों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा।

आपातकालीन उपयोग के लिए जल्द मिलेगी मंजूरी-

देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में बच्चों के लिए खतरे की आशंका को देखते हुए बच्चों के टीकाकरण पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। वही  Zydus वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए जल्द या एक हफ़्ते में मंजूरी मिल जाएगी।