कोरोना महामारी ने बहुत से लोगों की जिंदगी को तहस नहस किया। जिसमें बहुत से बच्चों के सिर से माता पिता का साया हट गया। ऐसे में कोरोना महामारी की वजह से अपने माता पिता को खो चुके बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना के तहत मिलने वाली मासिक वित्तीय सहायता की राशि बढ़ा कर 4000 रुपये करने की तैयारी की जा रही है।
मासिक सहायता बढ़ाकर 4,000 रूपये का प्रस्ताव तैयार-
कोरोना महामारी से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को दिया जाने वाला मासिक सहायता बढ़ाकर 4,000 रुपये करने का प्रस्ताव महिला और बाल विकास मंत्रालय ने तैयार कर लिया है। इस योजना में अभी 2000 रुपये प्रति मास की सहायता का प्रावधान है। जिसमें इस संबंध में एक प्रस्ताव अगले कुछ सप्ताह में मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास जा सकता है।