March 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

SBI अलर्ट: आज इस समय से दो घंटे तक बंद रहेगी एसबीआई की बैंकिंग सेवा

 3,682 total views,  2 views today

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना है। आज ग्राहक एसबीआई की डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। बैंक में आज मेंटनेंस का काम होगा। इस वजह से आज बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी।

इस समय बंद रहेगी सेवा-

इस संबंध में एसबीआई ने अलर्ट भी जारी किया है। जिसके लिए एसबीआई ने ट्विटर का सहारा लिया ताकि उसके ग्राहक बिना किसी समस्या के अपने लेनदेन की टाइमिंग को निर्धारित कर सकें।एसबीआई ने ट्वीट किया कि राज्य ऋणदाता 15 सितंबर (120 मिनट) को 12.00 बजे से 02.00 बजे के बीच अपने इंटरनेट बैंकिंग एप्लिकेशन पर मेंटनेंस एक्टिविटी का संचालन करेगा। इस अवधि के दौरान एसबीआई की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी।