December 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

कोरोना से लड़ने के लिए सितंबर से बच्चों का टीकाकरण अभियान हो सकता है शुरू

देश भर में कोरोना से जंग लड़ने के लिए सभी लोग बढ़ चढ़कर वैक़्सीनेशन करवा रहे हैं। जिससे कोरोना को फैलने से रोका जा सके। देश भर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। सभी राज्यों में बढ़ चढ़कर लोग कोरोना का टीका लगवा रहे हैं। जिसमें अब 21 जून से तीसरा चरण शुरू हो गया है। जिसके बाद अब सितंबर से बच्चों का वैक़्सीनेशन अभियान शुरू किया जा सकता है।

सितंबर से बच्चों को लग सकती है वैक़्सीन-

जिस बात की जानकारी एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने दी। उन्होंने कहा कि सितंबर तक बच्चों का टीकाकरण अभियान शुरू हो सकता है। डॉक्टर रणदीप गुलेरिया केंद्र सरकार के कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख सदस्य और जाने-माने पल्मोनोलॉजिस्ट हैं।

कोवैक़्सीन को मिल सकती है मंजूरी-

जिसमें 7 जून से ही बच्चों पर वैक्सीन ट्रायल शुरू हो चुका है। जिसके बाद दूसरे और तीसरे फेज के ट्रायल पूरे होने के बाद बच्चों के लिए कोवैक्सीन का डेटा सितंबर तक सामने आ जाएगा और उसी महीने इस वैक्सीन को बच्चों को लगाने के लिए मंजूरी मिल सकती है ।

error: Content is protected !!