उत्तराखंड: श्री सीमेंट समूह की ओर से 2020 में सेना के शहीद जवानों के परिवार को घर बनाने के लिए फ्री सीमेंट देने की योजना शुरू की गई थी। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों शहीद जवानों के सम्मान में इस योजना की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। इसी क्रम में श्री सीमेंट की लक्सर इकाई द्वारा 3 साल पहले मणिपुर में हुए आतंकी हमले में शहीद जवान की परिजनों को घर बनाने के लिए सीमेंट प्रदान किया गया।
शहीद जवान की पत्नी और बेटे को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया
मूल रूप से जनपद बागेश्वर के भलोड़ी गांव निवासी शहीद भूपाल सिंह पुत्र चंद्र सिंह असम राइफल में थे। 2017 में उनकी तैनाती मणिपुर में थी। इस दौरान आतंकवादियों से लड़ते हुए, देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देते हुए वह शहीद हो गए।शुक्रवार को श्री सीमेंट लक्सर इकाई के अतिरिक्त महाप्रबंधक आलोक मोरोलिया द्वारा शहीद जवान की पत्नी भागीरथी देवी और बेटे मनीष कुमार को सीमेंट के 371 बैग दिए गए। इस अवसर पर लक्सर विधायक संजय गुप्ता, एसडीएम वैभव गुप्ता, कंपनी के तकनीकी हेड विष्णु वर्मा ने शहीद की पत्नी और बेटे को शाॅल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि सेना के जवानों के साहस के कारण ही आज देश चारों तरफ से सुरक्षित है। जिन जवानों ने कुर्बानी दी है, वे देश के सच्चे सपूत हैं। हर नागरिक उनका ऋणी है।