चीन में एक बार फिर कोरोना का कहर, यहां लागू हुआ लाॅकडाउन


चीन में एक बार फिर कोरोना महामारी अपने पैर पसार रहा है। एक बार हालात और खराब होने लगे हैं। जिसके चलते चीन के कई शहरों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। जिसके लिए देश में बढ़ते मामलों के लिए डेल्टा वैरिएंट को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

चीन में फिर आया कोरोना-

चीन में हालात बहुत खराब हो रहे हैं। चीन में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से बढ़ोत्तरी हो रही है। जिसे देखते हुए सरकार ने लाकडाउन लगा दिया है। वही अब 40 लाख की आबादी वाले लान्झू शहर में भी लॉकडाउन लागू कर दिया है। चीनी सरकार संक्रमणों पर रोक लगाने के लिए एक सख्त जीरो-कोविड ​​​​नीति पर जोर दिया जा रहा है।वही चीन के गांसू प्रांत में सभी पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया है।