कोरोना वायरस ने एक बार फिर बढ़ाई चिंता, इस राज्य में आए एक दिन में 20 हजार से ज्यादा मामले

भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने अपना जो तांडव मचाया उसके घाव आज भी लोगों के जहन में है। हालांकि अब देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ़्तार धीमी पड़ने लगी है, लेकिन एक बार फिर केरल से कोरोना के मामलों के चौकाने वाले रिकॉर्ड सामने आए हैं।

केरल में 1 दिन में आए 20 हजार से ज्यादा मामले-

केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर सरकार की चिंता बढ़ा दी है। केरल में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के मरीजों का आकड़ा बढ़ा, जिसमें शुक्रवार को 20,224 नये मामले सामने आए। जिसके बाद एक्टिव मामले बढ़कर 1 लाख 81 हजार के पार चले गये हैं। वही एक दिन में कोरोना संक्रमण से 99 और लोगों ने अपनी जान गंवाई।