3,478 total views, 2 views today
उत्तराखंड से जुड़ी दूखद खबर सामने आई है। जंगली मशरूम खाने से बीमार हुए 3 लोगों की आज ऋषिकेश एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई है।
जंगली मशरूम खाने से हुए थे बीमार-
जानकारी के अनुसार 12 अगस्त को जंगली मशरूम खाने से सलोनी सेमवाल (13 वर्ष), इनकी दादी विमला देवी (56 वर्ष) और दादा सुंदरलाल सेमवाल (62 वर्ष) की अचानक तबियत खराब हो गई। यह मामला टिहरी जिले के प्रताप नगर के सुकरी गांव का था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत ज्यादा बिगड़ने पर बीती 16 अगस्त को इन्हें एम्स ऋषिकेश लाया गया था। जहां आज उपचार के दौरान दादा- दादी और पोती ने दम तोड़ दिया।
More Stories
बागेश्वर: एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के तहत जन सेवा थीम पर लगेंगे बहुउद्देशीय शिविर व चिकित्सा शिविर
बागेश्वर: 22 मार्च से 30 मार्च नवरात्रि में नारी शक्ति उत्सव का होगा आयोजन, यह रहेंगे कार्यक्रम
अल्मोड़ा:पुलिस ने गुमशुदा युवती को रुद्रपुर से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द