उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार भले ही कम होने लगी है, लेकिन सरकार अभी भी ढील देने के लिए तैयार नहीं है। जिसके चलते उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू आगे बढ़ा दिया गया है।
17 अगस्त तक लागू रहेगा कोविड कर्फ्यू-
उत्तराखंड में लागू कोविड कर्फ्यू को 10 अगस्त की सुबह 6 बजे से 17 अगस्त सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। जिसमें प्रतिबंध पिछले हफ्ते की तरह ही जारी रहेंगे। इस संबंध में सोमवार को मुख्य सचिव डा. एसएस संधु ने आदेश जारी किए हैं।
इन्हें होगी उत्तराखंड में प्रवेश की अनुमति-
सरकार ने रेल, हवाई व सड़क मार्ग से आने वाले और दो डोज वैक्सीन का 15 दिन पुराना प्रमाण पत्र होने वाले लोगों को उनके लिए बिना कोरोना जांच के उत्तराखंड में प्रवेश की अनुमति होगी। वही एक डोज लगा चुके लोगों को अभी भी 72 घंटें पूर्व की आरटीपीसीआर व एंटीजन जांच अनिवार्य होगी।
कोविड गाइडलाइनों का पालन अनिवार्य-
सरकार ने पुलिस-प्रशासन को निर्देश दिये है कि कोविड गाइडलाइन्स को सख्ती से पालन करवाया जाए। वही बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही की जाए। साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले टूरिस्टों के लिए कोविड गाइडलाइनों का पालन सख्ती से सुनिश्चित करवाया जाए।