March 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

कोविड के नए वैरिएंट ने भारत में दी दस्तक, डेल्टा वैरिएंट की तुलना में है ज्यादा खतरनाक


देशभर में अपनी तांडव मचाने के बाद कोरोना वायरस का असर अब कम होने लगी है। वही नये नये वैरिएंट भी अपनी दस्तक दे रहे हैं, जिससे सरकार की चिंता भी बढ़ रही है। इसी बीच खबर सामने आई है कि ब्रिटेन और यूरोप के कई देशों में तबाही मचाने वाला कोविड का नया वैरिएंट Delta Plus- AY.4.2 ने अब भारत में अपनी दस्तक दे दी है।

भारत में आए इतने मामले-

जिसमें यह कहा जा रहा है कि यह वैरिएंट डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक है। AY.4.2 का डेटा सिर्फ यूके से आया है और भारत में भी इसके कुछ मामले सामने आए हैं। INSACOG के मुताबिक, 11 अक्टूबर तक भारत में AY वैरिएंट के 4 हजार 737 मामले सामने आ चुके हैं।