बद्रीनाथ धाम के दर्शन को आए सहारनपुर के श्रद्धालु की अचानक तबियत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए। अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हार्ट की थी प्रॉब्लम
सहारनपुर से भगवान बद्रीनाथ के दर्शन को आए श्रद्धालु अवध बिहारी (60 साल) की मंदिर परिसर में अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो कर गिर गए। जब काफी कोशिश करने के बाद भी वह होश में नहीं आए तो उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई राम बिहारी ने बताया कि उनको हार्ट की प्रॉब्लम थी और उनकी बाईपास सर्जरी भी हुई थी।