March 20, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली की वायु गुणवत्‍ता इस वक्त बहुत खराब श्रेणी में

 1,197 total views,  2 views today

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली की वायु गुणवत्‍ता इस समय बहुत खराब श्रेणी में है। केन्‍द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया है कि आज सुबह छह बजे राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली की वायु गुणवत्‍ता 334 रिकॉर्ड की गई। वायु गुणवत्‍ता सूचकांक के अंतर्गत वायु गुणवत्ता शून्‍य से पचास तक उत्तम, इक्‍यावन से सौ तक संतोषजनक, एक सौ एक से दो सौ तक मध्‍यम, दो सौ एक से तीन सौ तक खराब, तीन सौ एक से चार सौ तक बहुत खराब और चार सौ एक से पांच सौ तक गंभीर मानी जाती है।

आज गंभीर श्रेणी में आ सकती है

वायु गुणवत्‍ता, मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली सफर ने अनुमान व्‍यक्‍त किया है कि आज दीपावली पर दिल्‍ली की वायु गुणवत्‍ता गंभीर श्रेणी में आ सकती है।

You may have missed