दिल्ली से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है कि दिल्ली को दहलाने की साजिश रची जा रही है। जिसके बाद यहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
इस हवाईअड्डे को बम से उड़ाने की धमकी-
जिसमें दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी दिल्ली पुलिस को अलकायदा के नाम पर एक ई-मेल से भेजकर दी गई है। जिसमें india.212@protonmail.com से यह इस ई-मेल भेजा गया है। जिसमें सब्जेक्ट में लिखा था- ‘अलकायदा सरगना की ओर से आईजीआई एयरपोर्ट पर बम ब्लास्ट की साजिश।