May 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड क्रिकेट टीम में एंट्री दिलाने के नाम पर चल रहे रैकेट का खुलासा, गुरुग्राम से क्रिकेट अकादमी संचालक की गिरफ्तारी

उत्तराखंड क्रिकेट टीम में एंट्री दिलाने के नाम पर गुरुग्राम में चल रहे रैकेट के खुलासे के बाद राज्य क्रिकेट में हलचल है। इस रैकेट में राज्य की एक क्रिकेट अकादमी संचालक की गिरफ्तारी हुई है। इस संचालक की क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के कुछ पदाधिकारियों से अच्छी तालमेल है, जिसे लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं।

क्रिकेटरों से करीब सवा करोड़ की ठगी

गुरुग्राम में 14 क्रिकेटरों से करीब सवा करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। उत्तराखंड के अलावा कई राज्यों की टीम में जगह दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम क्रिकेटरों से ऐंठी गई है। इनमें हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार, सिक्किम, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी शामिल हैं। इस मामले में पुलिस दो ऐसे कोच की तलाश कर रही थी, जो अकादमी का संचालन भी करते हैं। इनमें से एक कोच कुलबीर रावत देहरादून के बडोवाला में अकादमी चलाता है, जिसे गिरफ्तार‌ करने के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है। इसके अलावा एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के आशुतोष बोरा, चित्रा बोरा और नितिन झा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। सूत्रों के मुताबिक, कुलबीर ने पुलिस को बताया है कि वह यूपी एवं उत्तराखंड की टीम में आठ से नौ खिलाड़ियों का चयन करा चुका है। लिहाजा, पुलिस अब उन खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है, जिनका नाम कुलबीर ने लिया है।

उत्तराखंड क्रिकेट टीम के चयन को लेकर उठे सवाल

उत्तराखंड में क्रिकेट टीम के चयन को लेकर सवाल उठते रहे हैं।पुरुष एवं महिला टीमों में कुछ खिलाड़ियों के चयन पर अंगुली उठ चुकी है। गौरतलब है कि सीएयू में अनियमितता के मामले उठाने को लेकर कोषाध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी को बर्खास्त कर दिया गया। उपाध्यक्ष संजय रावत एवं संयुक्त सचिव अवनीश वर्मा भी नाराजगी जता चुके हैं। कुछ और पदाधिकारियों पर भी सवाल उठे हैं, जो अकादमी भी चलाते हैं और उनके बेटे भी किसी न किसी टीम में खेल रहे हैं। सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस ने जिसे गिरफ्तार किया है वह व्हाट्सएप चैट में मुझे जानने की बात कह रहा है। हो सकता है कि उसने इसी तरह हमारे और संस्था के नाम का उपयोग कर लोगों को गुमराह किया हो। हम इस मामले में विधिक सलाह ले रहे हैं। सीएयू की टीमें साफ सुथरी हैं।