अगस्त माह में देहरादून से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के लिए स्थानांतरित डॉक्टरों में से सात डॉक्टरों ने डेढ़ माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी मेडिकल कॉलेज अल्मोडा़ में तैनाती नहीं ली है। इस बात से पहाड़ों की लचर स्वास्थ्य सेवा का अंदाजा लगाया जा सकता है।
उत्तराखंड सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज उत्तराखंड सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिसके संचालन के लिए सरकार गंभीर है। हालांकि सितंबर माह पूरा बीत जाने के बाद भी एनएमसी का निरीक्षण नहीं हो सका है। जिससे अब भी नए सत्र में कक्षाओं के संचालन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।