देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। सरकार ने डॉ. पूनम गुप्ता को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है।
मिली यह जिम्मेदारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉ. पूनम गुप्ता प्रतिष्ठित शोध संस्थान नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लॉयड इकनॉमिक रिसर्च (NCAER) की डायरेक्टर जनरल है। आरबीआई में डिप्टी गवर्नर के पद पर डॉ. गुप्ता को नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल तीन साल के लिए रहेगा। वर्तमान में वह एनसीएईआर की महानिदेशक हैं। वह प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य और 16वें वित्त आयोग की सलाहकार परिषद की संयोजक भी हैं।