March 24, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

यहां वाहनों की प्रदूषण जांच न कराने पर जुर्माने के साथ चालक का ड्राइविंग लाइसेंस होंगा निलंबित, जाने

 1,604 total views,  2 views today


परिवहन विभाग ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया है। जो वाहन चालकों के लिए जरूरी है। जिसमें दिल्ली में सरकार और सख़्त हो गई है।

इस कारण ड्राइविंग लाइसेंस होगा संस्पेंड-

दिल्ली परिवहन विभाग ने जो नोटिस जारी किया है। उसमें यह कहा गया है कि यदि वाहन की प्रदूषण जांच नहीं कराई गई तो जुर्माने के साथ चालक का ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) भी तीन माह के लिए संस्पेंड किया जाएगा।