December 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

तंत्र- मंत्र के चलते पड़ोसी ने 5 साल की मासूम बच्ची की चढ़ाई बलि, पढ़िए पूरी खबर

आज के समय में भी तंत्र मंत्र का लोगों में बहुत अंधविश्वास बना हुआ है, जिसके चलते लोग बड़ा पाप करने से भी नहीं घबराते है। तंत्र मंत्र के चलते एक पड़ोसी से एक मासूम की बलि चढ़ा दी। यह घटना उत्तरप्रदेश से सामने आई है।

5 साल की मासूम बच्ची की चढ़ाई बलि-

तंत्र मंत्र के कारण एक मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ी। यूपी के बांदा जिले में एक 5 साल की मासूम बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है। जहाँ पड़ोस में रहने वाले लोगों ने ही तंत्र मंत्र के चलते मासूम बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी ।

पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार-

जिसके बाद मासूम बच्ची की माँ ने उसकी खोजबीन की, जहाँ उसका कोई पता नहीं लगा। जिसके बाद 5 जुलाई को बच्चीे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। वही जब पुलिस ने बच्चीे की खोजबीन की, तो बच्ची का खुन से लथपथ शव आधी रात लगभग 1 बजे पड़ोस के ही एक घर के बाहर पड़ा मिला। जिसके बाद पुलिस भी जांच कर रही थी। जिसके बाद  इसी संबंध में पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने अपना जुल्म कबूला और कहा कि उन्हीं ने तंत्र मंत्र के चलते बच्ची की हत्या की है।

error: Content is protected !!