May 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

हैती के राष्ट्रपति जोवेनल मौएसे की उनके घर में घुसकर गोली मारकर की गयी हत्या, पत्नी की हालत गंभीर, आपातस्थिति की घोषणा

 3,086 total views,  2 views today

हैती में राष्‍ट्रपति जोवेमल मोयसे की हत्‍या के बाद आपात स्थिति की घोषणा की गई है। राष्‍ट्रपति और उनकी पत्‍नी पर राजधानी पोर्त-उ-प्रिंस में उनके निवास पर एक हमले में गोली मार दी गई। राष्‍ट्रपति की तत्‍काल ही मौत हो गई और उनकी पत्‍नी घायल हो गई हैं।

हैती में पुलिस और सेना सुरक्षा के नियंत्रण में है

अंतरिम प्रधानमंत्री क्‍लाउडे जोसेफ ने शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि अज्ञात बंदूकध‍ारियों ने राष्‍ट्रपति के घर में घुसकर गोली मार दी। उन्‍होंने कहा कि हैती में पुलिस और सेना सुरक्षा के नियंत्रण में है।

हत्‍या की अंतर्राष्‍ट्रीय जांच का अनुरोध किया

श्री जोसेफ ने बताया कि हमलावर विदेशी थे और अंग्रेजी तथा स्‍पेनिश भाषा बोल रहे थे। उन्‍होंने हत्‍या की अंतर्राष्‍ट्रीय जांच का अनुरोध किया है। उन्‍होंने कहा कि अगले साल होने वाले चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे और वे राष्‍ट्रपति मोइजे के सहयोगियों तथा समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर काम करेंगे।

आपात बैठक होगी

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव अंतोनियो गुतरस ने इस हत्‍या की कड़ी निंदा की है और साजिश रचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का जोर दिया है। संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की आज हैती के बारे में आपात बैठक होगी।