कुल्लू में भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा के साथ दशहरा हुआ शुरू

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू के ढालपुर दशहरा मैदान पर भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा शुरू होने के साथ कल एक सप्ताह का पारंपरिक दशहरा महोत्सव शुरू हो गया।

सात दिनों तक ढोल और नगाड़ों तथा आध्यात्मिक संगीत से गूंजती रहेगी

श्रद्धालुओं की दो सौ से अधिक पालकी और हज़ारों अनुयायी महोत्सव में भाग ले रहे हैं। पूरी कुल्लू घाटी अगले सात दिनों तक ढोल और नगाड़ों तथा आध्यात्मिक संगीत से गूंजती रहेगी और श्रद्धालु 21 अक्तूबर तक कुल्लू में शिविरों में रहेंगे। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने दिए जलाकर दशहरा महोत्सव का उद्घाटन किया।

1972 में अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव घोषित

पर्यटकों सहित श्रद्धालुओं की भीड़ सदियों पुराने सांस्कृतिक और धार्मिक महोत्सव को देखने के लिए टूट पड़ी है। कुल्लू दशहरे को 1972 में अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव घोषित किया गया था।