1,631 total views, 4 views today
हिमाचल प्रदेश में कुल्लू के ढालपुर दशहरा मैदान पर भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा शुरू होने के साथ कल एक सप्ताह का पारंपरिक दशहरा महोत्सव शुरू हो गया।
सात दिनों तक ढोल और नगाड़ों तथा आध्यात्मिक संगीत से गूंजती रहेगी
श्रद्धालुओं की दो सौ से अधिक पालकी और हज़ारों अनुयायी महोत्सव में भाग ले रहे हैं। पूरी कुल्लू घाटी अगले सात दिनों तक ढोल और नगाड़ों तथा आध्यात्मिक संगीत से गूंजती रहेगी और श्रद्धालु 21 अक्तूबर तक कुल्लू में शिविरों में रहेंगे। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने दिए जलाकर दशहरा महोत्सव का उद्घाटन किया।
1972 में अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव घोषित
पर्यटकों सहित श्रद्धालुओं की भीड़ सदियों पुराने सांस्कृतिक और धार्मिक महोत्सव को देखने के लिए टूट पड़ी है। कुल्लू दशहरे को 1972 में अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव घोषित किया गया था।
More Stories
सुबह की ताज़ा खबरें (24 मई, विश्व सिजोफ्रेनिया दिवस)
अल्मोड़ा: आओ हम सब योग करें अभियान के अंतर्गत न्यू कॉलोनी धारानौला में निःशुल्क योग शिविर जारी
अल्मोड़ा: योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा संचालित आओ हम सब योग करें अभियान के तहत प्रशिक्षकों द्वारा चलाया गया निःशुल्क योग शिविर