1,464 total views, 4 views today
पहाड़ों में आए दिन गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। इन दिनों यहां द्वाराहाट विकासखंड के दूरस्थ ग्राम सभा ईड़ा में गुलदार का आतंक बढ़ने से लोगों में भय बना हुआ है। यहां गुलदार ने एक व्यक्ति पर झपट्टा मारकर घायल कर दिया।
युवक पर गुलदार ने किया हमला-
जानकारी के अनुसार ईड़ा गांव के बिरोली तोक निवासी ललित आर्य (27) पुत्र नंदराम बीते शनिवार की शाम छह बजे बारखाम जालली से अपने घर को जा रहे था। रास्ते में घात लगाए गुलदार ने युवक पर हमला कर हाथ एवं जांग में नाखून लगा कर घायल कर दिया। हल्ला मचाने पर किसी तरह ललित ने अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल युवक को जालली में एक निजी अस्पताल में इलाज कराया।
वन विभाग की टीम तैनात-
ग्राम प्रधान मनोज रावत ने बताया कि जंगलों में आग लगने से जंगली जानवरों का खतरा बढ़ गया है। वन विभाग के आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है। घायल को मेडिकल इलाज के लिए परिजनों के साथ रानीखेत भेजा गया है। वही क्षेत्र वन कर्मियों की गेस्त को बढ़ा दिया गया है।
More Stories
अल्मोड़ा: डॉक्टर अंकुर गुप्ता ने निर्धन कविता के कान का नि:शुल्क इलाज कर पेश की मिसाल
नैनीताल: युवाओं में नशों में घोल रहें नशे का जहर, पुलिस ने 36 नशीलें इंजेक्शनों के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा: जिला बार एसोसिएशन ने आयोजित किया सम्मान समारोह, 50 वर्ष पूर्ण कर चुके वरिष्ठ अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित