खटीमा में कुत्तों ने एक चीतल के बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया। जिसको वन विभाग की टीम रेंज कार्यालय ले आई। जहां उसका उपचार कर उसे नखाताल के जंगल मे छोड़ दिया गया ।
वन विभाग की टीम ने चीतल के बच्चे को पशु चिकित्सालय पहुंचाया
वन दरोगा धन सिंह अधिकारी को खटीमा रेंज में नगरा तराई के जंगल में कुत्तों के द्वारा एक चीतल के बच्चें पर हमला कर घायल करने की जानकारी मिली। जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर चीतल के बच्चे को कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय पहुंचाया। जिसका उपचार पशु चिकित्सालय में चल रहा है।
चीतल के बच्चे को उपचार के बाद जंगल में छोड़ा गया
वन दरोगा धन सिंह अधिकारी ने बताया कि फिलहाल चीतल के बच्चे को उपचार के बाद जंगल मे छोड़ दिया गया।
टीम में शामिल रहे
टीम में वन विभाग के कमालुद्दीन, मिथिलेश कुमार आदि शामिल थे।
More Stories
नैनीताल: यातायात व्यवस्था होगी बेहतर, बनेंगे चार वनवे पुल, इतनी धनराशि मंजूर
उत्तराखंड: UKPSC ने इस परीक्षा का भर्ती कार्यक्रम जारी किया, देखें
उत्तराखंड: बाघ का आतंक, महिला को बनाया निवाला