May 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

खटीमा: चीतल के बच्चे पर कुत्तों ने किया हमला.. घायल

 618 total views,  2 views today

खटीमा में कुत्तों ने एक चीतल के बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया। जिसको वन विभाग की टीम रेंज कार्यालय ले आई। जहां उसका उपचार कर उसे नखाताल के जंगल मे छोड़ दिया गया ।

वन विभाग की टीम ने चीतल के बच्चे को पशु चिकित्सालय पहुंचाया

वन दरोगा धन सिंह अधिकारी को खटीमा रेंज में नगरा तराई के जंगल में कुत्तों के द्वारा एक चीतल के बच्चें पर हमला कर घायल करने की जानकारी मिली। जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर चीतल के बच्चे को कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय पहुंचाया। जिसका उपचार पशु चिकित्सालय में चल रहा है।

चीतल के बच्चे को उपचार के बाद जंगल में छोड़ा गया

वन दरोगा धन सिंह अधिकारी ने बताया कि फिलहाल चीतल के बच्चे को उपचार के बाद जंगल मे छोड़ दिया गया।

टीम में शामिल रहे

टीम में वन विभाग के कमालुद्दीन, मिथिलेश कुमार आदि शामिल थे।