2,261 total views, 2 views today
आज दिनांक 25 सितम्बर 2021 को “विश्न फार्मासिस्ट दिवस” को डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसियेशन जनपद शाखा जिसमें आज प्रातः 11 बजे रजनीश जोशी (सचिव) के नेतृत्व में जूस एवं फल वितरण का कार्य जिला चिकित्सालय व महिला विद्यालय अल्मोड़ा के भर्ती रोगियों को समस्त फार्मासिस्ट द्वारा वितरण किये गये। विश्व फार्मासिस्ट दिवस के शुभ अवसर पर जनपद मंत्री के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा एवं महिला चिकित्सालय अल्मोड़ा मेंभर्ती रोगियों को फल व जूस वितरित किया गया।
यह लोग रहे उपस्थित-
इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष जी. पी. जोशी और जनपद उपाध्यक्ष एस० मनराल, श्याम लाल, प्रभारी जे०
अधिकारी फार्मेसी साश्री सी० एस० कठायत, महिला अस्पताल अल्मोड़ा प्रभारी अधिकारी अल्मोड़ा, एम० सी० अधिकारी जी, चीफ फार्मासिस्ट, डी० एस० देवली, फार्मासिस्ट प्रेम चन्द्र, चीफ फार्मासिस्ट एम० सी० रेखाड़ी, बी० डी० साहब (चीफ फफार्मासिस्ट, श्वेता शैली एंव डी० एज० जोशी, देवड़ी उपस्थित रहे ।
यह रही थीम-
विश्व फार्मासिस्ट दिवस के द्वितिय चरण में बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा स्थित फार्मेसी भवन मे जी. एस. कोरंगा (कार्यकारी अध्यक्ष) डिप्लोमा फार्मासिस्ट इकाई अल्मोड़ा की अध्यक्षता में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर इस वर्ष की थीम “Pharmacy always trusted for health ” रही। जिसमें सर्वप्रथम गोकुल सिंह मेहता ( प्रान्तीय उपाध्यक्ष द्वारा अपने विचारों से अवगत कराया गया। इसके उपरांत क्रमशः रजनीश जोशी, डी.पी जोशी, मनोहर सिंह मेहता (संयुक्त मंत्री ) चामू सिंह, पूरन पाँडे, आर. एस. चौहान (चीफ फार्मासिस्ट) भी जी.डी. जोशी, उमेश पाटनी, आनन्द पाटनी, कुलदीप सिंह न एवं प्रशिक्षुक फार्मासिटरों द्वारा अपने विचारों से अवगत कराया।
More Stories
बागेश्वर: दोहरे हत्याकांड से सनसनी, महिला-बच्ची की निर्मम हत्या, मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में जुटी पुलिस
Health tips: सेहत के लिए फायदेमंद है अदरक, सर्दी जुखाम से लेकर पेट की समस्याएं करें दूर
मौसम अपडेट: उत्तराखंड में करवट बदलेगा मौसम, इन जिलों में बर्फबारी के आसार