2,442 total views, 2 views today
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशानुसार अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार-
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी कपकोट के पर्यवेक्षण में दिनांकः 24-09-2021 को उ0नि0 अविनाश मौर्य, प्रभारी थाना काण्डा के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान ग्राम मझेड़ा क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति नीरज पाठक पुत्र बसन्त बल्लभ पाठक निवासी- मझेड़ा, थाना- कांडा, जिला- बागेश्वर उम्र 27 वर्ष को 12 बोतल व 144 पव्वे Mcdowells No.1 Celebration XXX Rum अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। जिसके विरुद्ध थाना कांडा में मु0अ0सं- 13/2021 धारा- 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजिकृत किया गया है।
More Stories
मां सिद्धिदात्री को समर्पित है नवरात्रि का नवां और आखिरी दिन , सभी देवतागण के तेज से उत्पन्न हुआ रूप है अत्यंत दिव्य
UPI से पेमेंट करने वालों के लिए जरूरी खबर, 01 अप्रैल से देना होगा यह शुल्क
चीतों का बढ़ा कुनबा: कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आई चीता सियाया ने 04 शावकों को दिया जन्म