1,184 total views, 2 views today
बागेश्वर में शिवराज सिंह राणा, क्षेत्राधिकारी महोदय कपकोट द्वारा थाना काण्डा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
दिए आवश्यक दिशा निर्देश-
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी पारिवारिक/विभागीय समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई, साथ ही महोदय द्वारा स्वस्थ रहने हेतु योगा – व्यायाम करने, खानपान में ध्यान रखते हुवे स्वस्थ तन-मन बनाए रखने, नशे का सेवन ना करने, थाने में आने वाले फरियादियों, बुजुर्गों से अच्छा व्यवहार करने तथा आम जनता को घरेलू हिंसा, महिला संबंधी अपराधों, साइबर क्राइम, यातायात के नियमों व संकेतों, महत्वपूर्ण एप्प जैसे उत्तराखंड ट्रेफिक आई एप्प, गौरा शक्ति एप्प तथा हेल्पलाइन नंबरों 1019,112,1930आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
लोगों को किया जाए जागरूक-
इसके अलावा प्रतिदिन बीट में जाकर अधिक से अधिक बीट सूचनाएं एकत्र करने, सूचना संकलन कर अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई करने, वरिष्ठ नागरिकों से संपर्क स्थापित करने, बीट बुक को अध्यावधिक करने, ई बीट बुक एप्प व उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप्प का प्रयोग करने तथा गांव-गांव में जाकर लोगों को साइबर क्राइम/महिला संबंधी अपराधों आदि के लिए जागरूक करने हेतु हिदायत दी गयी।
More Stories
आज का राशिफल, आइए जानें क्या है खास आज आपकी राशि में
सुबह की ताजा खबरें (10 जून 2023, शनिवार), विश्व नेत्रदान दिवस
जाॅब अलर्ट: एसबीआई में निकली भर्ती, बिना परीक्षा होगी भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयन