द्वाराहाट: विधायक पर शोषण का आरोप लगाने वाली महिला ने कहा मेरी बेटी को पिता का नाम चाहिए

गुरूवार को कांग्रेस की सभा में विधायक महेश नेगी पर शोषण का आरोप लगाने वाली महिला ने सभा को संबोधित किया।

महिला ने न्याय नहीं मिलने पर विधायक के घर के बाहर धरने में बैठने की कही बात-

जिसमें महिला ने कहा कि उन्हें पैंसा और मकान नहीं चाहिए बल्कि उनकी बेटी को पिता का नाम चाहिए। वह अपनी बेटी के लिए यह हक मांग रही है। महिला ने सभा में कहा कि न्याय नहीं मिलने पर वह विधायक के घर के बाहर धरने में बैठ जाएंगी।

डीएनए टेस्ट कराने से बच रहे हैं विधायक-

जिसमें महिला ने कहा कि मैं द्वाराहाट की रहने वाली हूँ और मुझे जिला पंचायत अध्यक्ष ने सहारा दिया है। महिला ने कहा कि उनके पति ने उसकी बेटी होने पर डीएनए टेस्ट कराया था। बेटी का डीएनए नहीं मिलने से उसे 2 महीने में 16 दिन की बेटी के साथ घर से बाहर कर दिया। महिला ने कहा कि विधायक लगातार डीएनए टेस्ट कराने से बच रहे हैं। यदि विधायक झूठ नहीं बोल रहे हैं तो वह डीएनए टेस्ट कराने से क़्यों बच रहे हैं।

सभा में मौजूद लोगों ने विधायक के खिलाफ की जमकर नारेबाजी-

इस दौरान सभा में मौजूद लोगों  ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में मौजूद लोगों ने महिला को पूरा समर्थन देने का ऐलान किया।