June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: लमगड़ा के गांवों में कांग्रेस की बैठक में कांग्रेस बूथ कमेटी का हुआ गठन

 2,975 total views,  2 views today

अल्मोड़ा के विकासखंड लमगड़ा के कई गांवों में गुरुवार को कांग्रेस की बैठक हुई। जिसमें बूथ कमेटी का गठन किया गया।

जनता को एक बार फिर से कांग्रेस को सत्ता में लाना होगा-

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सतवाल ने धूरासंग्रोली, ध्यूली रौतेला और तिवाड़ी जाख में हुई बैठक में भागीदारी दी। जिसमें उन्होने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। जनता को एक बार फिर से कांग्रेस को सत्ता में लाना होगा।

इस अवसर पर यह लोग रहे मौजूद-

इस अवसर पर पान सिंह बोरा, रमेश बिष्ट, दयाल पांडे, गोविंद सिंह रौतेला, जनार्धन तिवारी, ललित मेहता, पप्पू राम, भैरव दत्त पांडे, नवीन आर्या, आन सिंह बिष्ट, तारा दत्त, गोपाल दत्त तिवाड़ी, रमेश तिवाड़ी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।