March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पाकिस्‍तान को अपने देश को व्‍यवस्थित करने पर देना चाहिए ध्यान -भारत

भारत ने पाकिस्‍तान से कहा है कि उसे अपने देश को व्‍यवस्थित करने पर ध्‍यान देना चाहिए और अपने यहां आतंकवाद के खिलाफ विश्‍वसनीय और प्रमाणिक कार्रवाई करनी चाहिए।

भारत के खिलाफ निराधार प्रचार करना पाकिस्‍तान के लिए नई बात नहीं है

लाहौर विस्‍फोट में भारत का हाथ बताने के पाकिस्‍तान के दावे के बारे में एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत के खिलाफ निराधार प्रचार करना पाकिस्‍तान के लिए नई बात नहीं है। उन्‍होंने कहा कि अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय आतंकवाद के संदर्भ में पाकिस्‍तान की विश्‍वसनीयता से पूरी तरह वाकिफ है। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान का अपना नेतृत्‍व यह स्‍वीकार करता है क्‍योंकि उसका ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकवादी को शहीद के रूप में महामंडित करना यही दर्शाता है।

भारत के बारे में गलत अवधारणाओं को सही करने की आवश्‍यकता बताई

हाल में सऊदी अरब और मुस्लिम देशों के संगठन के  महासचिव के साथ भारतीय राजदूत की बैठक के बारे में श्री बागची ने कहा कि मुस्लिम देशों के संगठन के महासचिव ने भारत के राजदूत से मुलाकात के लिए आग्रह किया था। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। भारतीय राजदूत ने भारत के बारे में गलत अवधारणाओं को सही करने की आवश्‍यकता बताई।