March 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: 5-ए साइड हिसार खान मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू, सॉकर बॉयज की टीम ने जीता उद्घाटन मैच

 4,389 total views,  2 views today

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से 5-ए साइड हिसार खान मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हो गया है। जिसमें आज प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला खेला गया।  जिसमें सॉकर बॉयज ने एएफसी अल्मोड़ा-बी की टीम को 2-1 के अंतर परास्त कर उद्घाटन मुकाबला जीता।

टूर्नामेंट में कुल 17 टीमें लेंगी हिस्सा-

इस टूर्नामेंट में कुल 17 टीमें हिस्सा ले रही है।  हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में आयोजित 5-ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी प्रेम सिंह सांगा और उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने किया। जिसमें खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। जिसके बाद प्रतियोगिता का मुकाबला खेला गया।

यह लोग रहे मौजूद-

इस मौके पर फुटबॉल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरीश कनवाल, पंकज टम्टा, गजेंद्र बिष्ट, दीपक शाही, गणेश शाही, भुवन चिलवाल, सोबन कनवाल, श्याम सिंह बिष्ट, इरफान खान, मनीष कनवाल, विनोद भट्ट, रमेश अमल, सलमान खान, सागर कार्की, कुलदीप बोरा, आमिर, फरेज, जगदीश चौहान आदि लोग मौजूद रहे।