देहरादून के साहिया क्षेत्र में 3.8 की तीव्रता से आया भूकंप

देहरादून में मंगलवार को सहिया क्षेत्र में  दोपहर को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि, कम तीव्रता के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ। रेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 का आकलन किया गया है ।

लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों और दफ्तरों से भाग निकले

दून में दिन के 1:42 बजे कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिससे लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों और दफ्तरों से भाग निकले । और व्हात्सप के द्वारा सूचना प्रसारित की जाने लगी । इसके बाद राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी पुष्टि की जिसकी गहराई 10 किलोमीटर रही ।
इसका वास्तविक स्थान लैटीट्यूड 30.63 और लौंजीट्यूड 77.97 बताया गया ।

उत्तराखंड भूकंप अलर्ट एप बनाया

आईआईटी रुड़की की वैज्ञानिकों की टीम ने उत्तराखंड भूकंप अलर्ट एप बनाया है,जोकि 5.5 तीव्रता का भूकंप आने पर अलर्ट करेगा ।देश में पहली बार ऐसा मोबाइल एप का निर्माण किया गया है ।जो की भूकंप आने से 20 सेकंड पहले आपको सचेत कर देगा । इसके साथ ही भूकंप में लोगों की भी जानकारी दे सकेगा ।