March 21, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा में महसूस किए गए भूकंप के झटके

 4,152 total views,  2 views today

अल्मोड़ा में आज सुबह दो बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जिस पर लोगों को घर के हल्का हिलने का आभास हुआ। यह झटके हल्के थे।

यहां आए भूकंप के झटके-

आज सुबह करीब 5 बजकर 58 मिनट पर उत्‍तराखंड के चमोली, पौड़ी, अल्‍मोड़ा आदि जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र चमोली में धरती के पांच क‍िमी अंदर का रहा। साथ ही इसकी तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 4.7 मैग्नीट्यूड रही। इस भूकंप से नुकसान की कोई खबर नहीं है। 

इसलिए आता है भूकंप-

पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं और ये प्लेस्ट लगातार घूमती रहती है। जिस जगह पर प्लेट्स टकराते हैं, उसे फॉल्ट लाइन कहा जाता है। प्लेट्स के टकराव के कारण उसके कोने मुड़ने लगते हैं और कई बार ज्यादा दबाव की वजह से ये प्लेट्स टूटने लगती हैं। इसके कारण पैदा हुई ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता खोजती है और फिर डिस्टर्बेंस की वजह से भूकंप आता है।