2,666 total views, 2 views today
बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहू थुनाई-मिहिनिया मोटर मार्ग पर द्वारिकाछीना की पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई है।
घर के एकलौते कमाऊ सदस्य की मौत से परिवार में मचा कोहराम-
जानकारी के अनुसार मंडलसेरा सलीम अहमद (57) पुत्र अजीज अहमद निवासी पीपलचौक, मंडलसेरा मंगलवार सुबह निजी कार्य से अमतौड़ा की ओर जा रहे थे। थुनाई-मिहिनिया मार्ग पर पिछलै दिनों हुई बारिश से कीचड़ जमा थी। कीचड़ में उनका वाहन फंस गया। वह वाहन को निकालने की कोशिश करने लगे। अचानक पहाड़ी से मलबा भरभराकर गिरने लगा और अधेड़ को संभलने का मौका नहीं मिला। भारी मात्रा में गिरे मलबे में वह दब गए। जिस पर इसकी सूचना पुलिस और फायर सर्विस को दी। मौके पर पहुंची टीम ने अधेड़ को मलबे से बाहर निकाला। तक तक उनकी सांसें बंद हो चुकी थी। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
More Stories
हल्द्वानी: वनभुलपुरा के लाइन नंबर 8 और 12 में बुलडोजर लेकर पंहुचे अफसर, जेसीबी से अवैध निर्माण किए ध्वस्त
हल्द्वानी: कमरे में बेसुध मिली तीन बच्चों की मां, एसटीएच में मौत
वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिली तो बेटे ने कर दी मां की कुल्हाड़ी से हत्या, जंगल से गिरफ्तार