March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: उत्तराखंड में दो महीने के भीतर समान नागरिक संहिता होगी लागू 

उत्तराखंड में समान नागरिक  संहिता जल्द ही लागू कर दी जाएगी । सरकार जल्द ही इसका प्रारूप सार्वजनिक करेगी ।

यह केवल हमारा चुनावी मुद्दा नहीं था हमारा जनता के सामने संकल्प था

उत्तराखंड में दो महीने के भीतर समान नागरिक संहिता लागू कर दी जाएगी। यह बात सीएम धामी ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कही । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता को लागू करना हमारा संकल्प है। यह केवल हमारा चुनावी मुद्दा नहीं था हमारा जनता के सामने संकल्प था। हमने जो संकल्प लिया था, उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कॉमन सिविल कोड को लेकर गठित कमेटी अपना काम कर रही है। कमेटी की लगातार बैठकें हो रही हैं। ड्राफ्ट तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। सरकार जल्द ही इसका प्रारूप सार्वजनिक करेगी।